Hockey World Cup trophy Reached Chhattisgarh -सीएम ट्रॉफी हाथों में उठाकर बोले.. चक दे इंडिया
Hockey World Cup trophy Reached Chhattisgarh -सीएम ट्रॉफी हाथों में उठाकर बोले.. चक दे इंडिया

विशेष संवादाता, रायपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी फिटनेस टिप्स:हॉकी खिलाड़ियों से बोले सीएम- फुगड़ी खेला करें पूरे शरीर का व्यायाम होता है। चक दे इंडिया नारे के साथ मुख्यमंत्री ने हाकी वर्ल्डकप की ट्राफी उठाई। इस मौके पर प्रदेशभर से हॉकी के खिलाड़ी रायपुर मुख्यमंत्री निवास पहुंचे थे। CM ने शुभकामना बैनर पर अपने हस्ताक्षर किए। ओडिशा में 13 से 29 जनवरी 2023 तक एफआईएच ओडिशा मेन्स वर्ल्ड कप आयोजित किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता भुवनेश्वर और राउरकेला में संपन्न होगी।

बेंगलुरू से यह ट्राफी लेकर सुबह 9 बजे फ्लाइट से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचे। जिसके बाद ये ट्रॉफी मुख्यमंत्री निवास पहुंची। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा – पड़ोसी राज्य ओडिशा में 13 जनवरी से शुरु हो रहे वर्ल्डकप की ट्रॉफी अंतिम पड़ाव में छत्तीसगढ़ आई है, मैं यहां की पौने तीन करोड़ जनता की ओर से स्वागत करता हूं। ओडिशा और छत्तीसगढ़ भौगोलिक और सांस्कृतिक रूप से जुड़ा हुआ है। हॉकी के मामले में छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव और जशपुर इन दो शहरों का विशेष योगदान रहा है। इन दो शहरों ने प्रदेश का गौरव बढ़ाने का काम किया है ये हॉकी की नर्सरी हैं। हॉकी में छत्तीसगढ़् ने राष्ट्रीय प्रतिभाएं जैसे सबा अंजुम, रेणुका, बलविंदर, विसेंट लकड़ा, जैसे खिलाड़ियों ने हमें गर्व का अवसर दिया है।