
टीआरपी डेस्क
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान की फोटो एग्जीबिशन में शिरकत किये। CM भूपेश ने रेहान को बताया कि छत्तीसगढ़ के जशपुर और बस्तर में कुदरती की अपार सुंदरता है। वाइल्ड लाइफ फोटो ग्राफी की भी वहां अपार संभावना है। एक फोटोग्राफर के लिए छत्तीसगढ़ में प्रकृति के अमूल्य तोहफे मौजूद हैं। उन्होंने रेहान को छत्तीसगढ़ आने और रायपुर में एग्जिबिशन लगाने का न्योता दिया। रेहान की ये प्रदर्शनी 23 दिसंबर तक दिल्ली के बीकानेर हाउस में लगाई थी।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने दिल्ली में फोटो एग्जीबिशन लगाई थी। इसे देखने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने सलाहकार गौरव द्विवेदी और विनोद वर्मा के साथ पहुंचे थे। रेहान फोटोग्राफी का शौक रखते हैं। नेचर, सिटी लाइफ,वाइल्ड लाइफ, स्ट्रीट फोटोग्राफी जैसे अलग-अलग सेंगमेंट्स में रेहान की खींची गई तस्वीरों को प्रदर्शनी में शो केस किया गया था। इस एग्जीबिशन को नाम दिया गया था अनुमान।