छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी बनाए जाने के बाद कुमारी शैलजा पहली बार रायपुर पहुंची। उनका माना एयरपोर्ट पर सीएम भूपेश बघेल और अन्य नेताओं और मंत्रियों ने भव्य स्वागत किया।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी का स्वागत करने के लिए सीएम भूपेश के अलावा पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत कई मंत्री और कई विधायक भी एयरपोर्ट पर नजर आए। उनका स्वागत करने के लिए VIP रोड समेत कई जगहों पर मंच बनाया गया।
कल सोमवार को राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी विस्तारित बैठक ह जिसमें वे शामिल होंगी। 26 दिसंबर को राजीव भवन में होने वाली बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी, जिला, शहर कांग्रेस के अध्यक्ष एवं मोर्चा, संगठन, प्रकोष्ठ, विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शामिल रहेंगे। सभी को पिछले दिनों उनके द्वारा किए गए संगठनात्मक कार्यक्रमों, भारत जोड़ो यात्रा, हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की तैयारी, बूथ पुनर्गठन का विस्तृत प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से लेकर आने को कहा गया है। इसके बाद शैलजा मंगलवार को सुबह 9.10 बजे वे रायपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर