नई दिल्ली। आईसीआईसीआई लोन मामले में वीडियोकॉन के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत को सीबीआई ने गिरफ़्तार कर लिया है। बता दें कि इससे पहले सीबीआई ने शुक्रवार को आईसीसीआई बैंक की पूर्व एमडी और सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर की भी गिरफ़्तारी हुई थी। उन पर वीडियोकॉन ग्रुप को दिए तीन हज़ार करोड़ रुपए के कर्ज में गड़बड़ी करने का आरोप है।

बता दें कि जिस समय वीडियोकॉन को कर्ज दिया गया था उस समय चंदा कोचर आईसीआईसीआई बैंक की प्रमुख थीं। सीबीआई ने गिरफ़्तारी के बाद चंदा और उनके पति को कोर्ट में पेश किया और तीन दिन की रिमांड की मांग की, कोर्ट ने सीबीआई की ये मांग मंजूर कर ली।