नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हाल ही में सरकार ने जहां नाक द्वारा दी जाने वाली दवा नेजल वैक्सीन को मंजूरी दे दी। वहीं अब नेजल वैक्सीन की कीमत भी तय हो गई है। इसे कोविन पोर्टल पर लिस्टेड करने की मंजूरी भी मिल गई है। नेजल वैक्सीन की कीमत 800+ 5% GST बताई जा रही है। यह सरकार द्वारा तय की गई कीमत है । ये वैक्सीन 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लगाई जाएगी । नाक से दी जाने वाली इस वैक्सीन को बूस्टर डोज पर लगाया जाएगा। वहीं, सूत्रों ने कहा कि राज्य या केंद्र सरकारों ने खरीद के लिए कोई अपील नहीं की है. दूसरे देशों से मंजूरी मिलने के बाद अन्य देशों में वैक्सीन को निर्यात करने की योजना बना रहा है। इस इंट्रानेजल को भारत में 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए बूस्टर डोज के लिए इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए सीडीओएससी से भी मंजूरी मिल गई है।