नई दिल्ली। Corona: चीन सहित दुनिया के कई देशों में तैजी से फैल रही कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए मंगलवार राजधानी दिल्ली सहित सभी प्रदेशों में क्वीक एक्शन के लिए मॉक ड्रिल शुरू किया गया।

आज देशभर के कोविड हेल्थ सेंटर्स पर मॉक ड्रिल शुरू हो गई है। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को मॉक ड्रिल की समीक्षा के लिए सफदरजंग अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों से बातचीत की। ऑक्सीजन सप्लाई और वेंटिलेटर को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया।

स्वास्थ्य मंत्री ने वहां के अस्पतालों में कोरोना को लेकर की गई तैयारियों की जांच कर रहे हैं। वहीं, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने भी लोगों से मास्क पहनने की अपील की है। बता दें कि 2020-21 में इन चीजों की भारी कमी हुई थी। ऐसे में केंद्र सरकार इन व्यवस्थाओं को पुख्ता रखना चाहती है।