नई दिल्ली। चीन, जापान, दक्षिण कोरिया और थाईलैंड समेत कई देशों में कोरोना को लेकर नए सिरे से मचे हड़कंप के बीच भारत में भी नई लहर की आशंका है। केंद्र सरकार इसे रोकने के लिए कमर कस चुकी है। लगातार बैठकों का दौर जारी है। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार की मॉक ड्रिल शुरू हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया सभी अस्पतालों का दौरा कर रहे हैं।

अन्य देशों में कोरोना भले फैल रहा हो, लेकिन भारत में स्थिति भिन्न है। देश में औसत दैनिक मरीजों की संख्या तेजी से घटी है। 1 दिसंबर को दैनिक संक्रमितों की संख्या 300 थी, जो 25 दिसंबर को 163 रह गई।