श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडियाका ऐलान हो चुका है। दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी करेंगे, वहीं वनडे सीरीज में रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे। इस सीरीज में टीम के एक घातक तेज गेंदबाज की भी वापसी हुई है। ये खिलाड़ी चोट के चलते टीम से बाहर चल रहा है, लेकिन अब वनडे सीरीज में ये गेंदबाज खेलता दिखाई देगा।

चोट से ठीक होकर लौटा ये घातक गेंदबाज

दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज में सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मैदान पर वापसी करेंगे। उन्हें वनडे टीम के स्क्वॉड में शामिल किया गया है। मोहम्मद शमी के कंधे में चोट लगी थी जिसके वजह से वो टीम से बाहर चल रहे थे। वह चोट के चलते बांग्लादेश के दौरे पर भी टीम का हिस्सा नहीं बन सके थे। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोट लग गई थी।

टी20 वर्ल्ड कप में खेलते आए थे नजर

मोहम्मद शमी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद अब पहली बार टीम इंडिया में खेलते नजर आएंगे। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 60 टेस्ट, 82 वनडे और 23 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 216 विकेट, वनडे में 152 विकेट और टी20 में 24 विकेट हैं। वहीं, मोहम्मद शमी ने जुलाई 2022 के बाद से टीम इंडिया के लिए एक भी वनडे मैच नहीं खेला है।

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (wk), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (VC), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।