विशेष संवादाता, रायपुर

कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्री टीएस सिहदेव के बयान के बाद सियासत एक बार फिर गरमा गई है। आज और चंद रोज़ पहले भी भूपेश सरकार में नंबर दो मंत्री टीएस सिंहदेव ने अगला चुनाव नहीं लड़ने वाला बयान दिया है। उनके इस बयान को बीजेपी ने मुद्दा बनाते हुए इसे कांग्रेस और भूपेश सरकार से जोड़ कर हताशा और निराशा में दिया गया बयान बताया है।
बीजेपी के सीनियर लीडर पूर्व मंत्री और विधायक में चुनाव न लड़ने व श्री ताम्रध्वज साहू जी के मामले में भाजपा वरिष्ठ नेता,पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश सरकार पर पलटवार किया है। श्री अग्रवाल ने सिंहदेव के बयान के बाद गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के उलट बयान पर भी टिपण्णी की है।
बृजमोहन अग्रवाल की बाइट…