रायपुर। CG News: Bhupesh Baghel Cabinet Meeting Today: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक होगी। इसमेें आगामी दो जनवरी को होने वाले विधानसभा सत्र और आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा होगी। इसके अलावा शीतकालीन सत्र की तैयारियों को लेकर भी बात होगी।

मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना और स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट आईटीआई योजना पर मुहर लग सकती है। इसके अलावा सभी स्कूलों, छात्रावासों, आश्रमों, शासकीय भवनों के रखरखाव और उन्न्यन के लिए एक हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के अंतर्गत राज्य सरकार ने पांच वर्ष के भीतर दो लाख एकड़ निजी भूमि पर इमारती व औषधीय वृक्ष तैयार करने का लक्ष्य रखा है। इसका उद्देश्य जंगलों पर दवाब करना और किसानों की आमदनी बढ़ाना है।

किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी

इन पौधों के रोपण पर सरकार किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी तो देगी है, साथ ही तीन वर्ष तक प्रति एकड़ 10 हजार रुपये बोनस भी देगी। सरकार तैयार पेड़ों की लकड़ी, छाल आदि बिकवाने की गारंटी भी लेगी।