न्यूयार्क। Covid XBB15: चीन में कोरोना के BF.7 वेरिएंट से मचा कोहराम शांत नहीं हुआ, इस बीच एक नए वेरिएंट से तबाही का खतरा मंडराने लगा है। इस कोरोना कुरियर का पहला टारगेट है अमेरिका, जहां इस जानलेवा वायरस से तबाही मचने के आसार हैं।

Covid XBB15: अमेरिका के नामचीन वायरोलॉजिस्ट एरिक डिंग (Eric Feigl-Ding) ने सिलसिलेवार ट्वीट करके नए कोविड वेरिएंट XBB15 के फैलने का दावा किया। एरिक डिंग ने कहा, अमेरिका में कोरोना (Covid-19) का नया वेरिएंट XBB15 तबाही की नई वजह बन सकता है।
इस बारे में एरिक डिंग ने कई आंकड़े शेयर किए और दावा किया कि क्रिसमस के बाद XBB15 पुराने BQ1 वेरिएंट से 120 फीसदी की तेजी से फैल रहा है। एरिक डिंग के मुताबिक, ब्रिटेन में तो XBB15 वेरिएंट के संक्रमण के मामले एक ही हफ्ते में 0 परसेंट से 4.3 फीसदी तक पहुंच गए। जो अगले हफ्ते दहाई की संख्या में पहुंच जाएंगे। उनकी मानें तो यह रफ्तार अमेरिका और ब्रिटेन दोनों के लिए बहुत बड़े संकट की आहट है।