New Year's Hooligans Beware -सावधान.. हुड़दंग पड़ेगा भारी, ड्रंकन ड्राइव पर 10 हजार का फाइन
New Year's Hooligans Beware -सावधान.. हुड़दंग पड़ेगा भारी, ड्रंकन ड्राइव पर 10 हजार का फाइन

टीआरपी डेस्क

दर्जनों होटल्स, क्लब में DJ के शोर के बीच न्यू ईयर पार्टी आयोजित हो रही हैं। इस बीच हुड़दंग और यंगस्टर्स के ग्रुप्स के बीच झगड़े का रिस्क भी रहता है। इसके लिए रायपुर पुलिस ने अपनी तैनाती बढ़ा दी है। SSP ने ड्रिंक एंड ड्राइव केसेस पर कार्रवाई करने को कहा है। रायपुर के 20 चौराहों पर पुलिस की स्पेशल चेकिंग होगी।

इनमें तेलीबांधा थाना के सामने, सरस्वती नगर थाना के सामने, पंडरी थाना के सामने, श्री राम मंदिर के सामने और एनआईटी के सामने की सड़कें शामिल हैं। इन सभी जगहों पर पुलिस ब्रीद एनेलाइजर मशीन से लोगांे का टेस्ट करेगी। पीकर ड्राइव करने वालों पर 10 हजार का फाइन लगाया जाएगा।

45 पेट्रोलिंग टीमें नए साल के जश्न के बीच कई जगहों से झगड़े या विवाद की खबरें आती हैं। ऐसे मामलों से निपटने के लिए 45 टीमों को काम पर लगाया गया है। 12.30 बजे तक पार्टी बंद रात के 12 बजकर 30 मिनट तक सभी आयोजकों को अपने आयोजन बंद करने होंगे। इसके निर्देश पहले से ही कलेक्टर ने जारी कर रखें हैं। रायपुर के SSP प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि ऐसी किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।