Haryana: हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगा है। महिला कोच की शिकायत पर चंडीगढ़ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। बता दे की जूनियर एथलेटिक्स कोच ने आरोप लगाया है की संदीप सिंह ने यौन शोषण किया है। महिला कोच ने यह भी आरोप लगाया है कि संदीप सिंह ने धमकी दी है कि वह उसके मैसेज को इंस्टाग्राम और स्नैपचैट पर भेज देंगे।

संदीप सिंह ने हरियाणा के खेल मंत्री का पद छोड़ा

हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने खुद पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप की जांच पूरी होने तक अपना विभाग मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को सौंप दिया है। उन्होंने मीडिया को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा,‘आप सबको पता है, मेरी छवि खराब करने के लिए एक माहौल क्रिएट किया गया है। एक जूनियर कोच ने मुझ पर झूठे आरोप लगाए हैं। मैं चाहता हूं, इन झूठे आरोपों की निष्पक्ष जांच हो। रिपोर्ट आने तक, नैतिकता और इंसानियत के आधार पर मैं अपना विभाग मुख्यमंत्री को सौपता हूं। दूध का दूध और पानी का पानी होने के बाद मुख्यमंत्री मेरे मंत्री पद को लेकर फैसला लेंगे।’

बता दे की हरियाणा के विपक्षी दाल मंत्री को पद से हटाने की मांग कर रहे है। शनिवार को मंत्री की शिकायत पर हरियाणा सरकार एसआईटी का गठन कर चुकी है। हरियाणा में मामले की जांच एसआईटी करेगी। वहीं अब चंडीगढ़ पुलिस ने एफआईआर दर्जकर मंत्री की मुश्किलें बढ़ा दी है। चंडीगढ़ के सेक्टर-26 पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा-354, 354A, 354B, 342, 506 के तहत केस दर्ज किया गया है। ppp haryana

जानकारी के अनुसार 1 जुलाई 2022 को संदीप कथित तौर पर स्नैपचैट पर कॉल किया था और महिला कोच को कहा था कि वह उनके आधिकारिक आवास पर दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के लिए आएं। महिला कोच ने अपनी शिकायत में कहा है कि शाम को 6.50 बजे जब मैं उनके घर गई तो, संदीप सिंह ने मेरे साथ यौन शोषण किया, मेरी टी शर्ट फट गई, मैं किसी तरह से उन्हें धक्का देकर कमरे से बाहर भागने में सफल रही क्योंकि दरवाजा खुला था। यह केस संदीप सिंह के खिलाफ सेक्टर 26 पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। गौर करने वाली बात है कि संदीप सिंह ओलंपियन रह चुके हैं, वह भारतीय राष्ट्रीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान भी रह चुके है।