CG VIDHANSABHA

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया। आज पहले दिन आरक्षण के मुद्दे को लेकर दोनों पार्टियां एक-दूसरे के ऊपर आरोप लगाने में लगी रही। वहीं हंगामे की वजह से विधानसभा का सत्र फिलहाल कल तक के लिए स्थगित कर दी गई।

आपको बताते चलें कि सत्र स्थगित होने के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों के विधायक सदन से बाहर निकले और एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बीजेपी ने कांग्रेस पर आरक्षण विरोधी सरकार होने का आरोप लगाया, तो वही कांग्रेस पार्टी ने भी भारतीय जनता पार्टी मुर्दाबाद के नारे के साथ बीजेपी को आरक्षण विरोधी बताया।

आपको बता दें कि आरक्षण के विषय को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जन अधिकार रैली निकाली है। कांग्रेस का दावा है कि 1 लाख से अधिक लोग इस रैली में शामिल होने वाले हैं। 2 दिसंबर 2022 को सदन में आरक्षण संसोधन विधेयक पारित हुआ था, उसके बाद यह विधेयक राज्यपाल के पास हस्ताक्षर के लिये गया था। मगर अभी तक आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल के दस्तखत नहीं हो सके हैं। जिसके बाद से ही प्रदेश में सियासी घमासान मचा हुआ है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर