सोने की कीमतों में तेजी
सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उतर-चढ़ाव हो रहे है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 55,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। आज सोने का भाव 55,052 रुपये पर खुला। वहीं, बीते कारोबारी सत्र में सोना 54,972 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत में भी तेजी आई
चांदी के भाव की बात करें तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में आज चांदी 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 69580 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है. चांदी बाजार आज 69503 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 397 रुपये की गिरावट के साथ 69,370 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। हाजिर सोना आज 0.19 प्रतिशत बढ़कर 1,827.41 डॉलर प्रति औंस हो गया। इसके अलावा चांदी 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 23.96 डॉलर प्रति औंस हो गई।2022 में सोने ने निवेशकों को 22 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. जबकि चांदी में 11 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही। वहीं, नए साल यानी 2023 में सोना 56,200 रुपये के स्तर को पार कर बाजार में 62,000 रुपये का नया रिकॉर्ड स्तर बना सकता है। साथ ही चांदी की कीमत 90 हजार रुपए प्रति किलो तक पहुंच सकती है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर