शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 आज से सोनी टीवी पर शुरू होने जा रहा है। इस शो के सीजन 1 को लोगो का बहुत प्यार मिला था और यह काफी मशहूर भी हुआ था। यह एक ऐसा शो है जिसमे बतौर जज (शार्क्स) बेहद सफल बिजनेस होते है जो कंटेस्टेंट के बिजनेस आइडियास पर इन्वेस्मेंट की डील करते है। हाल ही में सोनी टीवी ने फैंस के इस पसंदीदा शो के कई प्रोमोज और टीजर सोशल मीडिया पर साझा किए हैं। इस शो की झलक देख सभी दर्शक शार्क टैंक इंडिया के सीजन 2 को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। दरअसल लगभग एक साल के ब्रेक के बाद शार्क टैंक फिर से वापसी कर रहा है।

यहां देख सकते है शो
शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 आज रात 10 बजे सोनी टीवी पर ऑन एयर होगा। सोनी टीवी के अलावा ये शो सोनी के ऐप सोनी लिव पर भी स्ट्रीम होने वाला है. मेकर्स ने शार्क टैंक इंडिया का नए सीजन का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि अब पूरा इंडिया बिजनेस की सही वैल्यू समझेगा।
मिलिए इस सीजन के शार्क्स से
कार देखो के को-फाउंडर और सीईओ अमित जैन के अलावा शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में शुगर कॉसमेटिक्स की को-फाउंडर विनीता सिंह, इम्क्योर फार्मासूटिकल्स की एक्जिक्यूटिव डारेक्टर नमिता थापर, शादी डॉट कॉम के सीईओ अनुपम मित्तल, बोट लाइफस्टाइल के को- फाउंडर अमन गुप्ता और लेंसकार्ट के सीईओ पियूष बंसल शो में इंडिया की शार्क्स के रूप में नजर आएंगे।