रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। आज एक बार फिर से सदन में आरक्षण का मुद्दा उठा और जोरदार हंगामा के साथ नारेबाजी हुई इससे सदन की कार्यवाही बाधित हुई। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने दस मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी।

प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद सदन में आज आरक्षण के मुद्दे पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने जमकर हंगामा किया। आसंदी से उन्हें शांत रहने के निर्देश दिए गए लेकिन विधायक शांत नहीं हुए। इसके कारण कार्यवाही बाधित हुई, जिसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।
सदन की कार्यवाही रूकने के बाद भाजपा विधायक भी महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास जमकर नारेबाजी करते नजर आए।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर