AMIT SAH KORBA

कोरबा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 7 जनवरी को कोरबा प्रवास पर आ रहे हैं। उनके आने की तैयारियों में भाजपा पदाधिकारियों के साथ ही जिला और पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है। शाह के प्रवास का प्रोटोकॉल एक दिन पहले जारी हुआ था जिसमें कुछ संशोधन कर नया मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी किया गया है।

भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी संशोधित प्रोटोकॉल अनुसार के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सात जनवरी को वायु मार्ग से झारखण्ड से रायपुर होते हुए दोपहर 2:30 बजे कोरबा के एसईसीएल हैलीपेड ग्राउंड पहुंचेंगे। इसके पश्चात् 2:40 बजे माता सर्वमंगला मंदिर में दर्शन करेंगे। दोपहर 2:55 बजे टी.पी. नगर स्थित इंदिरा स्टेडियम में आमसभा को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात् केंद्रीय गृहमंत्री 3:50 बजे पंचवटी/जश्न रिसॉर्ट में बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 4:40 बजे एसईसीएल हैलीपेड से रायपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।

कलेक्टर ने ली बैठक

इधर अमित शाह के प्रवास के मद्देनजर कलेक्टर संजीव झा और एसपी संतोष सिंह ने तैयारियों के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर-एसपी ने शहर में सुरक्षा एवं यातायात संबंधी सभी व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिए। मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा करते हुए उनके दौरा के प्रस्तावित जगहों और यातायात रूट में सुरक्षा संबंधी सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा। साथ ही केंद्रीय मंत्री के साथ आने वाले वीवीआईपी अधिकारियों और मेहमानों के लिए प्रोटोकॉल के हिसाब से ठहरने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके लिए विभागों के रेस्ट हाउस और सार्वजनिक उपक्रमों के रेस्ट हाउस में आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया।

देखिये मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम :

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर