टीआरपी डेस्क
छत्तीसगढ़ में मौसम के बदले मिजाज ने हवाई यात्रियों की तकलीफें बढ़ा दी हैं। दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई, भोपाल,समेत घरेलु उड़ाने मौसम की खराबी की वजह से रद्द कर दी गई है। रायपुर से जगदलपुर वाली फ्लाइट भी केंसिल कर दी गई है। यहां मंगलवार दिन भर घिरे बादल बुधवार को अल सुबह बरस पड़े। बेहद हल्की बूंदों की वजह से अधिकांश इलाकों में धुंध छाई रही। ऐसे में जनजीवन प्रभावित हुआ है।
इंडिगो की 9 फ्लाइट्स कैंसिल, जगदलपुर, लखनऊ इंदौर, भोपाल दिल्ली, 3 और हैदराबाद 2 उड़ानें भी रद्द होने की खबर है। खराब मौसम की वजह से राजधानी रायपुर आने और यहां से टेकऑफ होने वाले हवाई मार्ग बाधित हैं।
मौसम विभाग का अनुमान है बूंदाबादी का यह मौसम गुरुवार शाम तक बना रहेगा। उसके बाद मौसम साफ होगा। 7 और 8 जनवरी को न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। इसकी वजह से कड़ाके की ठंड का एहसास होगा। ऐसे में इंडिगो, एयर इंडिया समेत अन्य विमान सेवाओं के प्रभावित रहने से सैकड़ों हवाई यात्रियों को यात्रा रद्द करना पड़ा है।