पटना। एटीएम केंद्रों पर रुपए निकालने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है और भीड़ के बीच में डेबिट कार्ड बदलने वाले कई गिरोह भी सक्रिय रहते है जो लोगों की मदद करने का झांसा देकर उन्हें ठगी का शिकार बनाते हैं । यदि आप भी एटीएम केंद्रों में अपने बैंक खाते से पैसा निकलवाने के लिए किसी अनजान व्यक्ति से मदद लेते हैं, तो आपका भी बैंक खाता खाली हो सकता है। मदद के बहाने एटीएम केंद्र पर खड़े साइबर ठग आपका डेटिट कार्ड बदल लेंगे और बदले में दूसरा वैसा ही एटीएम कार्ड आपको थमा देंगे जिसका आपको पता भी नहीं लगेगा। कुछ मिनट बाद आपके खाते से पैसा गायब होने का एसएमएस आएगा।

ये सायबर ठग किसी दूसरे एटीएम केंद्र पर जाकर आपके खाते से पूरी राशि निकाल लेते हैं।  खासतौर पर महिलाओं और बुजुर्गों को ये ठग अपना निशाना बनाते हैं । इसी तरह की ठगी की शिकार गोपालगंज शहर में हाल के दिनों में महिला समेत पांच बैंक ग्राहक हुए हैं । नगर थाने के हरखुआ मोहल्ले की रहनेवाली शबनम परवीन थावे रोड स्थित एसबीआइ एटीएम से सात दिसंबर 2022 को पैसा निकालने पहुंची थीं।  एटीएम केंद्र पर साइबर ठग पहले से खड़े थे । महिला को हेल्प करने के बहाने डेबिट कार्ड लिया और बदलकर दूसरा थमा दिया । कुछ के बाद मैसेज आया कि खाते से 40 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है. मामला नगर थाने में दर्ज हुआ, लेकिन अबतक साइबर ठगों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है ।