Arrested With Fake Currency - 2000 और 500 के 186 और 100 के 184 नोट जब्त
Arrested With Fake Currency - 2000 और 500 के 186 और 100 के 184 नोट जब्त

टीआरपी डेस्क

एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत चूनाभठ्ठी स्थित बालाजी किराना स्टोर के पास 02 व्यक्ति जाली नोट जैसा दिखने वाला नोट खपाने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे है। सूचना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए एएसपी सिटी-क्राइम अभिषेक माहेश्वरी, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी गंज को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम शिव प्रसाद मनहरे एवं पराग रात्रे निवासी शक्ति का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा दोनों व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके पास 2000, 500 एवं 100 रूपये के जाली नोट जैसा दिखने वाला नोट रखा होना पाया गया।

जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2000 के 93 नग, 500 के 93 नग एवं 100 के 184 नग जाली नोट जैसा दिखने वाला नोट जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 05/2023 धारा 420, 34, 489(ई) भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी शिवप्रसाद मनहरे पूर्व में भी थाना जैजैपुर से जाली नोट के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है।

गिरफ्तार आरोपी-

  1. शिव प्रसाद मनहरे पिता परसराम मनहरे उम्र 29 साल निवासी रामकरौवाडीह थाना जैजैपुर जिला शक्ति हाल चूनाभठ्ठी बालाजी किराना स्टोर्स के पास थाना गंज रायपुर।
  2. पराग रात्रे पिता हरीश कुमार रात्रे उम्र 24 साल निवासी मालखरौदा जिला शक्ती।