नई दिल्ली: शेयर बाजार आज लाल निशान के साथ बंद हुआ है। बता दें कि भारतीय शेयर मार्केट के हफ्ते का आखिरी दिन नुकसान भरा रहा। सेंसेक्स 452 अंक या 0.75 प्रतिशत फिसलकर 59,900.37 अंक पर और निफ्टी 132.70 अंक या 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,859.45 पर आकर बंद हुआ। 2023 कि शुरुआत के बाद ने निफ्टी और सेंसेक्स का ये अबतक का सबसे कमजोर स्तर है और यह लगातार तीसरा सत्र है ,जब बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। इस दैरान सेंसेक्स करीब 1300 अंक और निफ्टी करीब 350 अंक फिसल गया है। Sensex Nifty Today 06 January

बता दें कि आज के कारोबारी सत्र में एफएमसीजी और एनर्जी को छोड़कर सभी इंडेक्स पर दबाव देखा गया। सबसे अधिक बिकवाली आईटी, ऑटो, सरकारी बैंक, इंफ्रा और हेल्थकेयर इंडेक्स में हुई। एनएसई पर 620 शेयर सकारात्मक और 1406 शेयर नकारात्मक बंद हुए।

टॉप गेनर्स और लूजर्स
30 शेयरों वाले सेंसेक्स में आज 5 शेयर तेजी के साथ और 25 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। एमएंडएम, रिलायंस, नेस्ले, आईटीसी और एलएंडटी का नाम टॉप गेनर्स में था। टीसीएस, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्वस, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, विप्रो, एचडीएफसी, एचसीएल टेक और टाइटन का नाम टॉप लूजर्स में था।

रुपये 9 पैसे हुआ कमजोर
डॉलर के मुकाबले रुपया आज कमजोर बंद हुआ। आज रुपया 9 पैसे कमजोर होकर 82.71 पर बंद हुआ। इंटर बैंक फॉरेन एक्सचेंज के अनुसार, डॉलर के मुकाबले रुपया 82.52 पर खुला था और कारोबारी सत्र के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 82.75 के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है। डॉलर की मजबूती दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.37 प्रतिशत बढ़कर 105.42 पर पहुंच गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर