फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए है। रोहित शेट्टी अपनी अपकमिंग वेब सीरीज कि शूटिंग कर रहे थे तभी उनके हाथ में चोट लग गई। चोट लगने के बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। फ़िलहाल डॉक्टर्स ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है।

जानकरी के अनुसार फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ की शूटिंग रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद में कर रहे थे। तभी चेज सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान हाथ में चोट लगी है। जिसके बाद उन्हें प्रोडक्शन टीम ने कामिनेनी अस्पताल में भर्ती कराया । जहां डॉक्टरों की टीम ने उनके हाथ की मामूली सी सर्जरी की है। हालांकि उन्हें सर्जरी के तुरंत बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। फिल्हाल वह ठीक हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर