नई दिल्ली। विमान में महिलाओं के साथ बढ़ रहे आपराधिक मामलों के कारण महिला यात्रियों में असुरक्षा का डर सताने लगा है। हाल ही में एयर इंडिया की फ्लाइट में एक बुजुर्ग यात्री पर शराब के नशे में धुत एक युवक द्वारा पेशाब करने का मामला अभी शांत नहीं हुआ है इस बीच विमान सेवा सहित समाज को शर्मशार करने का एक और बड़ा मामला सामने आया है। जिसमें दिल्ली से गोवा जाने वाली गो-फर्स्ट की उड़ान में विदेशी पर्यटक ने फ्लाइट अटेडेंट से अश्लीलता की और अपने बगल में बैठने को कहा। एविएशन रेगुलेटर ने इसकी जानकारी दी। पिछले 1 हफ्ते में यह तीसरा मामला है। विदेशी यात्री को मोपा में गोवा के नए हवाई अड्डे पर हवाईअड्डा सुरक्षा एजेंसी सीआईएसएफ के हवाले कर दिया गया। इस मामले में  डीजीसीए को भी सूचित किया गया। मामला मोपा हवाई अड्डे के उद्घाटन के दिन का बताया जा रहा है। इससे पहले दिल्ली-न्यूयॉर्क और दिल्ली-पेरिस रूट पर भी बदसलूकी के मामले सामने आ चुके हैं।

बता दें कि दिल्ली-पेरिस रूट पर एयर इंडिया के एक विमान में महिला यात्री पर नशे की हालत में एक युवक ने पेशाब कर दिया। 6 दिसंबर को एयर इंडिया की उड़ान संख्या 142 में हुई और विमान के पायलट ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) को इस मामले की जानकारी दी थी, जिसके बाद यात्री को हिरासत में ले लिया गया था। विमान सुबह करीब नौ बजकर 40 मिनट पर उतरा। हवाई अड्डे के सुरक्षा अधिकारियों को बताया गया कि पुरुष यात्री “नशे की हालत में है, चालक दल के निर्देशों का पालन नहीं कर रहा है और उसने विमान में सवार एक महिला यात्री के कंबल पर पेशाब कर दिया।