Complaint To Center Of Smart City Scam- केंद्रीय मंत्री पूरी ने कहा जरूर करेंगे जांच, बीजेपी नेताओं ने सौंपा दस्तावेज
Complaint To Center Of Smart City Scam- केंद्रीय मंत्री पूरी ने कहा जरूर करेंगे जांच, बीजेपी नेताओं ने सौंपा दस्तावेज

टीआरपी डेस्क

आज बुधवार को पूर्व मंत्री राजेश मूणत, सांसद सरोज पांडेय, सांसद सुनील सोनी और 26 पार्षद दिल्ली पहुंचे। भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री माननीय हरदीप पुरी से मुलाकात कर रायपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में व्याप्त भ्रष्टाचार के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ,लोकसभा सांसद सुनील सोनी,राज्यसभा सांसद सरोज पांडे की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल मुलाकात किये हैं। दिल्ली जाते हुए एयरपोर्ट में राजेश मूणत ने कहा केंद्र ने रायपुर स्मार्ट सिटी को करोड़ों का फंड दिया। लेकिन स्मार्ट सिटी द्वारा इस फंड का दुरुपयोग किया गया।

यहां केंद्र सरकार के तय मानक के अनुसार काम नहीं हो रहे है। जहां पर चौपाटी बनाया जा रहा है। वह जमीन अब तक रायपुर स्मार्ट सिटी को हस्तांतरित नहीं की गयी है। इसके अलावा कई पार्षदों को पता ही नहीं है कि उनके वार्ड में किस तरह का काम रायपुर स्मार्ट सिटी कर रही है। स्मार्ट सिटी के अफसर केवल पैसों का भ्रष्टाचार और बंदरबांट कर रहे है। जिसकी शिकायत केंद्रीय मंत्री से दिल्ली में किये। साइंस कॉलेज मैदान में हो रहे चौपाटी निर्माण के बाद से और गहरा गया है। इस चौपाटी के विरोध में पूर्व मंत्री पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे थे। आज दिल्ली में केंद्रीय मंत्री आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात करके छत्तीसगढ़ समेत राजधानी रायपुर की जानकारी दस्तावेजी प्रमाण भी सौंपा।