
टीआरपी डेस्क
ईडी की छापा मार क्रायवाही लगातार छत्तीसगढ़ में चल रही है। बिलासपुर में सुबह सुबह कोयला व्यापारी के घर विद्या नगर स्थित घर में धावा बोला।
प्रवर्तन निदेशालय की रायपुर यूनिट के अधिकारी कोल कारोबारी के घर जांच कार्यवाही कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक पड़ताल जारी है।