SAMMAN

रायपुर। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूकता के लिए यातायात पुलिस रायपुर का सहयोग करने वाले स्वयंसेवी संस्था तथा सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद कर जान बचाने वाले व्यक्तियों को गुड समेरिटन्स (नेक व्यक्ति) के रूप में सम्मानित किया गया।

ट्रांजिट मैस, रायपुर में यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सत्यनारायण शर्मा विधायक रायपुर ग्रामीण, विशिष्ट अतिथि अजय यादव आईजी गुप्तवार्ता, रायपुर रेंज, प्रशांत अग्रवाल एसएसपी रायपुर की अध्यक्षता में एवं जितेंद्र शुक्ला, सेनानी 16 वी वाहिनी की उपस्थित रहे।

सत्यनारायण शर्मा ने उपस्थित गुड समेरिटन को घायलों की जान बचाने में सहायता करने के लिए बधाई दी। सम्मानित गुड समेरिटन्स (एक नेक व्यक्ति) के रूप में धनुष साहू ग्राम बेमता, उमेश साहू ग्राम बेमता, अंकित वर्मा, ग्राम निलजा, पप्पू देवांगन, ग्राम केसला, नीलेश गोयल, खरोरा, धीरेंद्र कुमार सिंह, ग्राम सिलतरा, राज पटेल, मंदिर हसौद, सूर्य प्रकाश कुशवाहा, ग्राम नकटा, उमेश पौराणिक ग्राम चंदन डी राजू साहू, टाटीबंध, उमेश रात्रे, ग्राम फरफौद, राजा निषाद, ग्राम पारा गांव, दीनू तांडी, ग्राम काठाडीह, रोमा राय कुर्रे, ग्राम छछानपैरी, मोहम्मद अकबर रिजवी, ग्राम तरी, सुमित सोनी, नवापारा, रेशम हुंदल नवापारा, संदीप कोटक, नवापारा, वन साहू, ग्राम तोरला, शारदा प्रसाद दुबे, टिकरापारा, चंद्रकला साहू, गनियारी एवं ताम्रध्वज फीवर, ग्राम टिकारी, जिला रायपुर को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो एवं हेल्मेट देकर सम्मानित किया गया।

यातायात पुलिस के जन जागरूकता कार्यक्रम में अपनी सहभागिता देने वाले स्वयंसेवी संस्थानों को सम्मानित किया गया। इनमें एन एस एस दुर्गा कालेज, संचय एक सामाजिक संस्था, मारुति सुजुकी ड्राइविंग स्कूल, वक्ता मंच सामाजिक संस्था, सुरक्षित भवा फाउंडेशन, तेजस्विनी फाउंडेशन, स्पर्श एक कोशिश फाउंडेशन , सौभाग्य फाउंडेशन, एवं प्रांजल सेवा समिति रायपुर के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

राजधानी की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले निम्नलिखित अधिकारी कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया: – सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र सिरमौर, रविनंदन पांडे, टीके लालभोई, सोनी लाल कौशिक, प्रधान आरक्षक प्रवीण देवांगन, मदनलाल ध्रुव, राजन सिंह परिहार चैनू सिंग ठाकुर, कमलेश कुमार वर्मा आरक्षक, आरक्षक पंकज साहू, विनय पांडे, समारू राम पटेल, पुन्नूलाल ध्रुव, यशवंत साहू, सुनील क्षत्रिय, शशि ध्रुव, सहदेव राम वर्मा, राजकुमार साहू, मुकेश कुमार वर्मा एवम् महिला आर मनीषा पॉल, सैनिक महेश सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में एएसपी जयप्रकाश बढ़ई ने सभी आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में डीएसपी गुरजीत सिंह सुशांतो बनर्जी, रक्षित निरीक्षक नीलकंठ वर्मा, निरीक्षक विशाल कुजूर, एएसआई टीके लाल भोई एवं यातायात पुलिस रायपुर के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर