टिकटों की कालाबाजारी को लेकर अब खेल प्रेमी ने की शिकायत, कहा- सीजी क्रिकेट संघ के अधिकारियों पर दर्ज हो FIR

रायपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल होने जा रहे मैच को लेकर दर्शकों में जितना उत्साह है उतना ही गुस्सा देखने मिल रहा है। इसकी बड़ी वजह है लोगों को मैच की टिकटें नहीं मिल रही है।

इससे नाराज एक खेल प्रेमी ने इस मैच की टिकटों की कालाबाजारी की शिकायत डीजीपी अशोक जुनेजा और एसएसपी प्रशांत अग्रवाल से कर दी। खेल प्रेमी ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि इस मामले में क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर जर्ज कर मामले की जांच की जाए।

क्या लिखा है खत में

परसदा रायपुर निवासी खेल प्रेमी बजरंगी वर्मा ने डीजीपी को लिखे अपने पत्र में छत्तीसगढ़ में खेले जा रहे पहले एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच को लेकर लोगों में उत्साह का जिक्र करते हुए कहा कि Paytm के जरिए टिकटों की बिक्री की जा रही है, लेकिन न के बराबर लोगों को टिकट मिल रही है, और वेबसाइट क्रैश हो जा रहा है। बजरंगी वर्मा ने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों पर टिकटों की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कर जांच करने की मांग की है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर