नई दिल्ली। पहाड़ों पर भारी बर्फबारी होने के कारण 24 जनवरी से दिल्ली, उत्तरप्रदेश सहित देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदलेगा। इस दौरान माध्यम और भारी बारिश की आशंकाएं जताई जा रही है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक एसएस रॉय के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 24 और 25 जनवरी को भारी बारिश होने की संभावना है।

दिल्ली में 24 से 26 जनवरी तक हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है। अभी तापमान में गिरावट है, अगले 5 दिन ये गिरावट जारी रहेगी। मौसम विभाग की तरफ से ये भी बताया गया है कि अगले हफ्ते के आखिर में, न्यूनतम तापमान में बढ़ेगाऔर अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी।