शादी विवाह के इस सीजन में सोना चांदी के भाव आसमान पर है। इस तेजी के बीच अच्छी खबर ये है कि सोना चांदी के भाव थोड़ा टूटने के बाद रविवार (22 जनवरी) से ठहर गए है। बता दें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन उत्पाद शुल्क, मेकिंग चार्ज के कारण घटता बढ़ता रहता है

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 23 जनवरी को सोने की कीमत स्थिर रही। सोमवार को बाजार में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 53350 रुपये रही। इसके पहले 22 जनवरी को भी सोने का यही भाव था। बात 21 जनवरी की करें तो उसकी कीमत 53450 रुपये थी। इसके पहले इसकी कीमत 53100 रुपये थी। 19 जनवरी को भी सोने का यही भाव था। वहीं 18 जनवरी को इसकी कीमत 53300 रुपये थी।

आज क्या है सोने चांदी के भाव

आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 56785 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 52224 रुपये का हो गया है। वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 52224 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम घटकर 42760 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला सोना आज 52224 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम घटकर 42760 पर आ गए हैं। वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज सस्ता होकर 33353 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 68371 रुपये की हो गई है।