Pakistan Power failure in Pakistan, havoc in 22 districts of Islamabad-Karachi-Peshawar
Pakistan Power failure in Pakistan, havoc in 22 districts of Islamabad-Karachi-Peshawar

इस्लामाबाद। Pakistan financial crisis तंगहाली और आर्थिक संकट झेल रहे पाकिस्तान की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार सुबह पाकिस्तान में मास पावर कट हो गया है। देश के इस्लामाबाद, कराची और पेशावर क्षेत्र के 22 जिलों में इस वक्त बिजली की सप्लाई रुक गई है। इतना ही नहीं पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्रालय तक को इस पर बयान जारी करना पड़ा है।

Pakistan Power failure in Pakistan, havoc in 22 districts of Islamabad-Karachi-Peshawar
Pakistan Power failure in Pakistan, havoc in 22 districts of Islamabad-Karachi-Peshawar

Pakistan, financial crisis सरकार की ओर से कहा गया है कि मेंटेनेंस का काम तेजी से चल रहा है। उम्मीद है जल्द ही सप्लाई शुरू हो जाएगी। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक यह मास पावर कट नेशनल ग्रिड में खराबी आने के बाद हुआ है।

Pakistan, financial crisis बता दें कि अभी हाल ही में पाकिस्तान में बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी की खबर आई थी और अब पाकिस्तान के इस्लामाबाद, कराची और पेशावर के 22 जिलों में बिजली गुल होने की खबर आ गई। इस समय पाकिस्तान के एक बड़े इलाके में बिजली की सप्लाई बाधित है और लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।