Economic crisis in Pakistan Pakistan's situation with Sri Lanka, fall of 255 rupees against dollar
Economic crisis in Pakistan Pakistan's situation with Sri Lanka, fall of 255 rupees against dollar

इस्लामाबाद/नई दिल्ली। Economic crisis in Pakistan: पाकिस्तान में आर्थिक संकट लगातार बना हुआ है। गले तक कर्ज में डूबे पाकिस्तान में डॉलर के मुकाबले वहां की करेंसी की कीमत काफी गिर गई है। एक डॉलर के मुकाबले 225 पाकिस्तानी रुपया हो गया है।

Economic crisis in Pakistan: बता दें कि नगदी का संकट झेल रहे पाकिस्तान का खजाना हर रोज खाली हो रहा है और वहां श्रीलंका जैसी नौबत देखने को मिल रही है। क्या इस स्थिति में पाकिस्तान को भी श्रीलंका की जनता की तरह विरोध झेलना पड़ेगा?

Economic crisis in Pakistan: पैसों के लिए दूसरों पर निर्भर है पाकिस्तान

Economic crisis in Pakistan: पाकिस्तानी करेंसी के गिरने से पाकिस्तान की माली हालत ये है कि वह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के राहत पैकेज के लिए कठिन शर्तों को मानने के लिए तैयार हो गया है। पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ में अपनी अवाम से इस बात को साझा किया था कि सरकार 6 अरब अमेरिकी डॉलर के राहत पैकेज के लिए सभी शर्तों को मानने के लिए तैयार है।

Economic crisis in Pakistan Pakistan's situation with Sri Lanka, fall of 255 rupees against dollar
Economic crisis in Pakistan Pakistan’s situation with Sri Lanka, fall of 255 rupees against dollar

Economic crisis in Pakistan: आसमान छू रही है महंगाई

Economic crisis in Pakistan: पाकिस्तान में आर्थिक संकट इस कदर है कि वहां के आम लोगों की रोजाना की जिंदगी काफी बदतर हो गई है। गले तक कर्ज में डूबे पाकिस्तान में बुनियादी सुविधाएं तो दूर आटा, चावल, पेट्रोल और डीजल जैसी रोजाना के जरूरती सामान के भाव आसमान छू रहे हैं।

पाकिस्तान में 25 फीसदी तक महंगाई बढ़ चुकी हैं और विदेशी मुद्रा भंडार भी लगातार कम हो रहे हैं। पाकिस्तान में 4.1 अरब डॉलर विदेशी मुद्रा पहुंच गया है।