बॉक्स ऑफिस में किसी भी फिल्म के द्वारा 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करना मुश्किल होता है। लेकिन कई ऐसे भी बॉलीवुड की फिल्मे है जो पहले ही दिन वर्ल्डवाइड 100 करोड़ की कमाई की है आइये जानते है कुछ ऐसे ही फिल्मो के बारे में जो पहले ही दिन 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है।

RRR ( वर्ल्डवाइड – 222.2 करोड़ )

एसएस राजामौली की फिल्म RRR ने पहले दिन दुनियाभर में 222 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। फिल्म में जूनियर एनटीआर और रामचरण तेजा की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आई। इस मूवी में अजय देवगन औ आलिया भट्ट ने भी काम किया है।

बाहुबली 2 (वर्ल्डवाइड -213 करोड़ )

एसएस राजामौली की ही एक और फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने ओपनिंग डे पर ही दुनियाभर में 213 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म में प्रभास और अनुष्का शेट्टी के अलावा राम्या कृष्णन, राणा दग्गुबती, नासेर और सत्यराज ने काम किया है।

KGF 2 (वर्ल्डवाइड -165 करोड़ )

कन्नड़ के सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 ने पहले दिन कमाई के मामले में तहलका मचा दिया था। फिल्म ने दुनियाभर से 165 करोड़ रुपए कमा लिए थे। इसमें यश के अलावा संजय दत्त, रवीना टंडन और प्रकाश राज ने भी काम किया है।

साहो (वर्ल्डवाइड -124.6 करोड़ )

प्रभास की एक और फिल्म साहो ने पहले दिन 124 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। फिल्म में प्रभास के अलावा श्रद्धा कपूर, जैकी श्रॉफ अैर मंदिरा बेदी ने काम किया है। डायरेक्टर सुजीत की इस मूवी ने 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।

पठान (वर्ल्डवाइड -106 करोड़)

शाहरुख खान की पठान ने पहले ही दिन दुनियाभर में 106 करोड़ रुपए कमाए। इस फिल्म में उनके अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और आशुतोष राणा ने काम किया है। फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपए है।

रोबोट 2.0 (वर्ल्डवाइड -105.5 करोड़ )

अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 ने पहले ही दिन दुनियाभर में 105 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। इस मूवी के डायरेक्टर एस शंकर है। फिल्म का बजट करीब 500 करोड़ रुपए था।

कबाली (वर्ल्डवाइड – 100 करोड़ )

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कबाली के पास भी पहले ही दिन 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेने का रिकॉर्ड है। पीए रंजीत के डायरेक्शन में बनी इस मूवी का बजट 100 करोड़ रुपए था। फिल्म ने दुनियाभर में 600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था।