बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में लगातार नक्सलियों का उत्पाद जारी है। वहीं राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बीजापुर से एक इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है। बता दें कि महिला नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर के तर्रेम मुठभेड़ मामले में शामिल थी। महिला को बीजापुर के भोपालपट्नम इसलके से गिरफ्तार किया गया है। इस पूरे मामले की जानकारी बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने दी है।

जानकारी के अनुसार 2021 में हुए तर्रेम मुठभेड़ में 22 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी और 30 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। जांच के दौरान, एजेंसी ने कहा, एक इनपुट प्राप्त हुआ था कि एक इनामी महिला नक्‍सली बीजापुर जिले के भोपालपटनम क्षेत्र में छिपी हुई थी। आतंकवाद रोधी एजेंसी ने कहा, तत्काल रायपुर से एक एनआइए टीम को जुटाया गया और आपरेशन पर तैनात किया गया, जिसमें इनामी महिला नक्‍सली को सफलतापूर्वक पकड़ा गया। पकड़ी गई महिला नक्सली को रविवार को जगदलपुर स्थित एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर