पेशावर में नमाज के बाद मस्जिद में हुआ आत्मघाती हमला, 90 लोग घायल

वेब डेस्क। पाकिस्तान के पेशावर में बम धमाके की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन मस्जिद में जोरदार धमाका हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान पेशावर के पुलिस लाइन इलाके में स्थित एक मस्जिद में नमाज के दौरान ये धमाका हुआ है। एक आत्मघाती हमलावर ने ज़ोहर की नमाज के बाद खुद को उड़ा लिया, जिसमें कम से कम 90 लोग घायल हो गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेशावर के पुलिस लाइन इलाके में सोमवार दोपहर ये ब्लास्ट हुआ है। ये ब्लास्ट एक मस्जिद में हुआ है, जिसमें कम से कम 90 लोग घायल हुए हैं। धमाका इतना जोरदार था कि इमारत का एक हिस्सा ढह गया है और इसके नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है।

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि विस्फोट दोपहर करीब 1:40 बजे हुआ है, जब ज़ुहर की नमाज़ अदा की जा रही थी। उल्लेखीनय है कि इस तरह की घटना पेशावर में पिछले साल भी हुई थी। एक मस्जिद के अंदर एक आत्मघाती विस्फोट में 63 लोगों की मौत हो गई थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर