Economic Survey 2022-23: आम बजट से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया इकोनॉमिक सर्वे, भारत की विकास दर अगले वर्ष 6.5% रहने का अनुमान
Economic Survey 2022-23: आम बजट से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया इकोनॉमिक सर्वे, भारत की विकास दर अगले वर्ष 6.5% रहने का अनुमान

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में इकोनॉमिक सर्वे पेश किया है। दुनियाभर में मंदी की आहट के बावजूद भारत की आर्थिक विकास दर अगले वित्त वर्ष यानी 2023-24 में 6.5% बनी रहेगी। हालांकि, यह मौजूदा वित्त वर्ष के 7% और पिछले वित्त वर्ष यानी 2021-22 के 8.7% के आंकड़े से कम है।

तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों में शामिल रहेगा भारत

इसमें विकास दर कम रहने का अनुमान जताया गया है, लेकिन इसके बावजूद भारत विश्व में सबसे तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्थाओं वाले प्रमुख देशों में शामिल रहेगा।

आर्थिक सर्वेक्षण कहता है कि, कोरोना के दौर के बाद दूसरे देशों की तुलना में भारतीय अर्थव्यवस्था की रिकवरी तेज रही है। घरेलू मांग और पूंजीगत निवेश में बढ़ोतरी की वजह से ऐसा हो पाया है। हालांकि, सर्वेक्षण में यह चिंता जताई गई है कि, चालू खाता घाटा बढ़ सकता है। क्योंकि दुनियाभर में कीमतें बढ़ रही हैं। इससे रुपये पर दबाव रह सकता है।

Trusted by https://ethereumcode.net