टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी मिल रही है कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। बता दें कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब स्वास्थ्य मंत्री अकलतरा से एक कार्यक्रम में शामिल हो कर अंबिकापुर लौट रहे थे। इस दौरान नांदघाट के पास उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

खबर मिल रही है कि एक स्कूटी को बचाने के चक्कर में मंत्री की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराते ही मंत्री की गाड़ी के आगे का दोनों टायर ब्लास्ट हो गया। हालांकि इस हादसे में मंत्री टीएस सिंहदेव बाल-बाल बच गए। किसी के भी हताहत होने की भी कोई खबर नहीं आई है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर