टीआरपी डेस्क
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में अडानी के विरुद्ध JPC की मांग को लेकर पैदल मार्च कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.। राजभवन तक पैदल मार्च करने वालों में गुलज़ेब अहमद, प्रदेश महासचिव, छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस समेत अन्य पदाधिकारी और सदस्य शामिल थे। सभी के हाथों में अडानी के खिलाफ बैनर, पोस्टर और तख्तियां थीं।
बड़ी संख्या में यूथ कांग्रेस के समर्थकों, नेताओं ने बड़ी संख्या में राजभवन कूच किया। केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडानी के खिलाफ छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के लोग रैली के तौर पर राजभवन पहुँचते ही जोरदार नारेबाजी करते हुए राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके से मुलाकात की जिद में अड़े हुए थे। खासी समझाइश के बाद राजभवन का स्टाफ युवा कोंग्रेसियों के हाथ से ज्ञापन भी लिया।