तुर्किये : 7 फरवरी को हुए तुर्किये और सीरिया में भूकंप के तेज झटकों ने तबाही मचा दी है। लाशो के मिलने का सिलसिला अभी तक नहीं रुका है। वहां मरने वालो की संख्या लगातार बढ़ रही है। भूकंप से अब तक 16000 से ज्यादा लोगो ने अपनी जान गवा दी है । भूकंप की तीव्रता 7.8 होने के चलते वहां कई हजारों इमारतें धराशायी हो गई। आज भी उन इमारतों के नीचे से लोगों को निकालने का बचाव अभियान चलाया जा रहा है। घायलों का आंकड़ा 60 हजार से अधिक है। इसके अलावा हजारों इमारतें जमींदोज होने के बाद अभी कई और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। Turkey Earthquake Death Count

जानकरी के अनुसार भूकंप के दो बड़े झटकों के बाद तुर्किये और सीरिया में सड़कों, इमारतों समेत कई हाइवे तक धराशाई हो गए। धिकारियों और चिकित्सकों के अनुसार अकेले तुर्किये में 12,873 और सीरिया में 3,162 लोगों की मौत हुई है। कई बहुमंजिला इमारतों के ढह जाने के चलते अब मृतकों का आंकड़ा 16000 के पार पहुंच गया है। लोगों को मलबे से निकाला जा रहा है, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। वहीं मलबे में दबे लोगों को आखिर कब तक तलाशा जाना चाहिए। इस सवाल पर एक्सपर्ट्स का कहना है कि कम से कम हफ्ते भर तक तो जरूर। हालांकि मलबे में फंसे लोगों का हफ्ते भर तक जिंदा रहना इस बात पर निर्भर करता है कि भूकंप में बिल्डिंग गिरने से उन्हें कितनी चोटें लगी हैं और वे किन हालात में फंसे हुए हैं। मौसम भी मायने रखता है।