ED Again Locked Up Big Industrialists - कोल और पॉवर प्लांट वालों को ED ने किया है तालाब
ED Again Locked Up Big Industrialists - कोल और पॉवर प्लांट वालों को ED ने किया है तालाब

टीआरपी डेस्क

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय की रायपुर यूनिट ने फिर मनी लांड्रिंग और कोल लेवी वसूली से जुड़े बड़े कारोबारी और उद्योगपतियों को सामान किया है। इस मामले में ईडी ने कुछ बड़े उद्योगपतियों को पूछताछ के लिए समन भेजा गया है। ED द्वारा जिन्हे तालाब किया गया है उनमे से कुछ को दूसरी ओर तीसरी बार भी समन किया है।

इनसे कल शनिवार और रविवार यानि कि परसों पूछताछ होने कीजाएगी। सूत्रों की मानें तो पिछले दिनों गिरफ्तार दो खनिज अधिकारियों से हुई पूछताछ में मिले तथ्यों की पुष्टि के लिए इन उद्योगपतियों को समन किया गया है।

बता दें कि सोमवार को निलंबित आईएएस समीर विश्नोई समेत सभी आठ लोगों की पेशी होनी है। संभवतयः जमानत रोकने से लेकर केस को और पुष्ट करने ED उन सभी को बुला रहा है जो परोक्ष या अपरोक्ष रूप से गिरफ्तार रिमांडधारियों से संबंद्ध है।