टीआरपी डेस्क।

आज का राशिफल

मेष राशि (Aries)
मेष राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है. कल आपको जॉब में कोई नवीन पद प्राप्त हो सकता है, जिससे आप काफी खुश नजर आएंगे. आपकी आय में भी बढ़ोतरी होगी. किसी भी खर्चीली योजना में हाथ डालने से पहले ठीक तरह से सोच विचार कर ले. जो युवा राजनीति में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, उन्हें सफलता प्राप्त होगी. लव लाइफ में तनाव रह सकता है लेकिन आप मिल बैठकर सभी मामलों को ठीक करेंगे.

पारिवारिक जीवन में सुख शांति बनी रहेगी. जीवनसाथी को कल आप कोई नया कार्य शुरू करा सकते हैं. वरिष्ठ सदस्यों द्वारा कल आपको कुछ अधिकार सौंपे जाएंगे, जिससे आप थोड़ा सा परेशान दिखेंगे. व्यापार कर रहे जातक व्यापार को बढ़ाने के लिए नए-नए तरीकों को अपनाएंगे. व्यापार से संबंधित यात्रा पर भी जा सकते हैं. संतान के भविष्य को लेकर आप चिंतित होंगे, जिसके लिए आप अपने परिचितों से बातचीत करेंगे.

विद्यार्थी प्रतियोगिता की तैयारी करते हुए नजर आएंगे. परीक्षा में उत्तम अंक लाने के लिए खूब मेहनत करेंगे. जो लोग घर से दूर रहकर नौकरी कर रहे हैं, कल उन्हें परिवार की याद सता सकती है. भाई की शादी में आ रही अड़चन किसी रिश्तेदार के द्वारा समाप्त होगी, जिससे परिवार में खुशियां भरा माहौल होगा.

वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए सुखद रहने वाला है. कल आपको अपना रुका हुआ धन प्राप्त होगा. कल आप अपने मन पसंदीदा कार्यों को करेंगे, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा. जॉब में परिवर्तन की तरफ अग्रसर होंगे. आपको किसी नई नौकरी का भी ऑफर आएगा, जिसमें आय अधिक होगी. आप मनोरंजन पर जरूरत से ज्यादा खर्च करने से बचें. कल का दिन राजनीति में विशेष सफलता का है.

धन का आगमन हो सकता है. व्यवसाय कर रहे जातक व्यवसाय में मनचाहा लाभ पाकर काफी खुश नजर आएंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. युवा लव लाइफ को लेकर प्रसन्न रहेंगे. जो लोग सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उनकी मेहनत सफल होगी. छात्रों को नए प्रोजेक्ट की प्राप्ति होगी. गुरुजनों का साथ मिलेगा. परिवार वाले सभी मिलकर किसी धार्मिक स्थान पर जाने की योजना बनाएंगे.

माताजी से आप अपने मन की बात को कह सकते हैं. पिताजी का आशीर्वाद लेकर घर से निकले, आपको धन लाभ प्राप्त होगा. मित्रों के द्वारा आय के स्त्रोत प्राप्त होंगे. घर में खुशियां भरा माहौल होगा. कल आपके घर ऐसा मेहमान आएगा, जिसे देखकर आप ना खुश होंगे लेकिन मेहमान के कारण आपको आय के अवसर प्राप्त होंगे. कल आप संतान के साथ कुछ समय व्यतीत करेंगे, उनके कार्यों में हाथ  बटाएंगे.

मिथुन राशि (Gemini)  
मिथुन राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका बहुत बढ़िया रहने वाला है. नौकरी कर रहे जातकों को कल अपनी नौकरी में तरक्की देखने को मिलेगी. जो लोग विदेशों से आयात-निर्यात का कार्य करते हैं, कल उन्हें शुभ समाचार सुनने को मिलेगा. नए बिजनेस प्रोजेक्ट की तरह बढ़ सकते हैं, जिससे आपको फायदा मिलेगा. संतान के विवाह संबंधित कोई भी निर्णय सोच समझकर ही लें. कल आप परिवार वालों की जरूरतों के लिए खरीदारी करेंगे, जिसमें आपको अपने बजट को बनाकर सभी खरीदारी को करना होगा.

जीवन साथी के साथ आप रोमांटिक डिनर पर जाएंगे. कल आपकी मुलाकात आपके पुराने मित्र से होगी, जिससे मिलकर आपको अपनी पुरानी यादें ताजा होंगी  आप मित्र के साथ कुछ समय व्यतीत करेंगे और अपने सुख-दु:ख बांटते हुए नजर आएंगे. कल आपके मन की इच्छा भी पूरी होगी. नए वाहन का भी सुख प्राप्त होगा  जो कानूनी कार्य चल रहे थे वह, वह कल समाप्त होंगे. वरिष्ठ सदस्यों का आशीर्वाद लेकर आप घर से निकले तो आपको धन लाभ होगा.  

रोजगार की तलाश में इधर उधर भटक रहे हैं, उन्हें रोजगार मिल सकता है. विद्यार्थी कुछ विषयों में समस्या के लिए अपने माता-पिता से बातचीत कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें अच्छा कोचिंग सेंटर ज्वाइन कराया जाएगा. विदेशों से भी शिक्षा के अवसर प्राप्त होंगे.

कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है. जो युवा राजनीति में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, कल का दिन उनके लिए शुभ है. राजनीति में उन्नति मिलेगी. व्यवसाय कर रहे जातको की बात करें तो कल व्यवसाय में मनचाहा लाभ पाकर काफी खुश नजर आएंगे, अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे. मीडिया व बैंकिंग फील्ड के लोग अच्छा लाभ कमाएंगे.

कई दिनों से रुका कार्य पूर्ण होगा. विवाह प्रस्ताव के लिए सही समय है. परिवार में मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें सभी लोगों का आना जाना लगा रहेगा. आप किसी पार्टी में सम्मिलित होंगे, जहां सभी लोगों से मेरी मिलाप होगा. माता जी के साथ आप धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, कुछ धन भी व्यय करेंगे, जिससे आपके मन को शांति मिलेगी. भाइयों के साथ आप किसी कार्य के बारे में चर्चा करेंगे. जीवनसाथी के द्वारा आपको कोई सरप्राइज गिफ्ट मिलेगा. माता जी का सानिध्य मिलेगा. वरिष्ठ सदस्य कल आपके व्यापार में धन व्यय करेंगे.

जो युवा पैतृक व्यवसाय कर रहे हैं, कल वह व्यवसाय में कुछ बदलाव करेंगे, जिससे व्यवसाय को आगे बढ़ा सके. नौकरी कर रहे जातक नौकरी में दिए गए कार्य को समय पर पूरा करने में सफल रहेंगे. अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. कल आपके शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने की बार-बार कोशिश करते हुए नजर आएंगे. आपको पुराने निवेश का लाभ प्राप्त होगा. किसी को भी धन उधार देने से बचें नहीं तो आपका धन डूब सकता है.

सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका मिलाजुला रहने वाला है. बिजनेस कर रहे जातकों के लिए कल का दिन मंगलमय है. पॉलिटिक्स में नवीन अफसरों की प्राप्ति होगी. आपको कुछ सभाओं को भी संबोधित करने का मौका मिलेगा. कुछ नेताओं का साथ मिलेगा. युवा लव लाइफ को लेकर प्रसन्न रहेंगे. कल अपने माता-पिता से भी मिलवा सकते हैं, जिससे विवाह में और देरी ना हो.

आप किसी बड़े व्यवसाय के लेनदेन को अंजाम दे सकते हैं. जो लोग प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करते हैं, कल उन्हें कोई अच्छी डील मिल सकती हैं, जिससे वह अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे. ग्रहस्थजीवन की बात कर तो कल का दिन अच्छा है. जीवनसाथी के साथ आप प्यार भरे पल व्यतीत करते हुए नजर आएंगे. कल आपके ऊपर परिवार की और जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं.

नौकरी के साथ-साथ आप कोई साइड काम करने का भी निर्णय लेंगे, जिससे आय में बढ़ोतरी हो सके. माता जी द्वारा कल आपको कोई कार्य सौंपा जाएगा. जो आपको समय पर पूरा करना होगा नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती हैं. कल आप अपने मन की समस्याओं से काफी परेशान दिखेंगे, जिसके लिए आप अपना पूरा दिन परिवार वालों के साथ व्यतीत करेंगे. कल आप पैसा कैसे बचाते हैं, वह भी अपने बड़े सदस्यों से सीखेंगे.

कन्या राशि (Virgo) 
कन्या राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका सुखद रहने वाला है. व्यवसाय कर रहे जातकों को कल व्यवसाय में अच्छा लाभ प्राप्त होगा. धन का आगमन कल आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है. जॉब में कोई नया उत्तरदायित्व मिल सकता है. स्वास्थ्य सुख से प्रसंता होगी. संतान का भरपूर सहयोग मिलेगा. लव लाइफ सुंदर रहेगी. जीवन साथी के साथ आप किसी लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं, जहां दूसरे को और अधिक जानने का मौका मिलेगा.

परिवार में पूजा-पाठ भजन आदि का आयोजन होगा, जिसमें सभी लोग आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे. शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति होगी. कल आपको नई नौकरी का भी ऑफर आ सकता है, जिसमें आय अधिक होगी. परिवार की जिम्मेदारियों को आप पूरी मेहनत और ईमानदारी से निभाएंगे. पैतृक संपत्ति को लेकर अनबन देखने को मिलेगी. भाई के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लग सकती हैं, जैसा जीवनसाथी चाहते थे वैसा जीवनसाथी मिलेगा.

नए मेहमान के आने से परिवार में खुशियां भरा माहौल होगा. कल आपका मित्र आपसे मिलने आपके घर आएगा, जिससे मिलकर आपको काफी अच्छा लगेगा. मित्र के द्वारा आपको आय के स्त्रोत प्राप्त होंगे, जिनसे आप लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे. आप दूसरों की भी सहायता करेंगे. नए वाहन का भी सुख प्राप्त होगा. जॉब में तरक्की देखने को मिलेगी.

तुला राशि (Libra)
तुला राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका प्रसन्नता से भरा रहने वाला है. संतान के द्वारा सुखद समाचार की प्राप्ति होगी, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा. अपनी संतान पर गर्व महसूस होगा. नौकरी कर रहे जातकों को अपने उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा, आपके पद में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. कल आपके शत्रु आपके कार्य में बाधा डाल सकते हैं, आप को सतर्क रहने की आवश्यकता है.

कल किए गए निवेश काफी फायदेमंद साबित होंगे. अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखें. शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति होगी. व्यवसाय को बढ़ाने में आप कामयाब रहेंगे. कल आपका रुका हुआ कार्य भी पूरा होगा. किसी अच्छे व्यक्ति की मुलाकात से आपको आपका रुका हुआ धन प्राप्त होगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. आप अपने लिए और परिवार वालों के लिए कुछ खरीदारी करेंगे. ससुराल पक्ष से कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा. मित्रों की सहायता करेंगे.

नया वाहन भी आप खरीद सकते हैं. मकान को खरीदने की योजना बनाएंगे. भाई का साथ मिलेगा. माता जी का सानिध्य मिलेगा. सभी परिवार वालों के साथ आप धार्मिक स्थान पर जाने की योजना बनाएंगे. संतान के भविष्य के लिए धन का निवेश करेंगे. विद्यार्थी खूब मन लगाकर पढ़ाई करते हुए नजर आएंगे. रचनात्मक व कलात्मक क्षेत्रों में वृद्धि देखने को मिलेगी.

वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका मिलाजुला रहने वाला है. गृहस्थ जीवन की बात करें तो कल का दिन आपका अच्छा रहेगा. जीवनसाथी को कल आप कोई नया कार्य शुरू करा सकते हैं. पिताजी का आशीर्वाद लें. वरिष्ठ सदस्यों के द्वारा कल आपको कुछ जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं, जिनसे आप थोड़ा सा परेशान दिखेंगे.  जीवन साथी के साथ किसी बात को लेकर अनबन देखने को मिलेगी लेकिन आपको बाद में पछतावा होगा.

कल राजनीति में सफलता प्राप्त होगी. वयवसाय कर रहे जातकों को कल व्यवसाय में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. वरिष्ठ सदस्य कुछ धन भी खर्च करेंगे. आप व्यवसाय में बदलाव करने के बारे में अपने बड़े सदस्यों से बातचीत करेंगे. धन आगमन के संकेत हैं. भाई, बहनों की शिक्षा के लिए आप अपने परिचितों से बातचीत करते हुए नजर आएंगे.

कल आप अपने बच्चों की पढ़ाई में मदद करेंगे और उनके साथ समय व्यतीत करेंगे, तो आपके मन को शांति मिलेगी. प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने प्रेमी के साथ खुश नजर आएंगे  लॉन्ग ड्राइव पर भी जा सकते हैं, जहां एक दूसरे को और अधिक जानने का मौका मिलेगा. परिवार में भजन, कीर्तन का आयोजन होगा, जिसमें सभी लोग आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे.

धनु राशि (Sagittarius) 
धनु राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है. कल राजनीतिज्ञो के लिए अनुकूल समय है. उच्च अधिकारियों की तरफ से किसी सुखद समाचार की प्राप्ति होगी, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा. कल आपको कुछ सभाओं को संबोधित करने का मौका मिलेगा. सभी लोग आपके द्वारा किए गए कार्यों से काफी खुश नजर आएंगे. व्यवसाय में धन आगमन के संकेत हैं.

माता जी से आशीर्वाद ले. कामकाज में आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, तभी आपकी मेहनत सफल होगी. जो लोग सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत हैं, कल उन्हें समाज की भलाई करने के लिए और अधिक मौका मिलेगा. मान- सम्मान में भी वृद्धि होगी. माता जी के साथ आप ननिहाल घूमने जा सकते हैं. ससुराल पक्ष से धन लाभ होगा. जीवन साथी को कल नई नौकरी का ऑफर आएगा, जिसमें आय अधिक होगी.

विद्यार्थी कुछ विषयों में अपनी रुचि को जागरूक करेंगे. गुरुजनों का साथ मिलेगा. जो युवा सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, कल उनकी मेहनत सफल होगी. रुके हुए धन का भी आगमन होगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आप किसी यात्रा पर भी जाएंगे, जो यात्रा आपके लिए काफी सुखद रहेगी. नए नए लोगों से संपर्क होगा. व्यापार को बढ़ाने के लिए अनेक अवसर प्राप्त होंगे.

मकर राशि (Capricorn) 
मकर राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका बढ़िया रहने वाला है. कल व्यवसाय को लेकर कोई बड़ा कार्य हो सकता है. नौकरी कर रहे जातकों को नौकरी में तरक्की देखने को मिलेगी. विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त होगी. बेरोजगार लोगों को अच्छा रोजगार मिलने के संकेत हैं. निवेश करना कल आपके लिए फायदेमंद साबित होगा. परिवार में सभी लोग आपके द्वारा किए गए कार्यों से काफी खुश नजर आएंगे.

आप परिवार वालों के साथ शॉपिंग व पिकनिक पर भी जाएंगे, जहां सभी लोग मौज मस्ती करते हुए नजर आएंगे, आपका मन प्रसन्न रहेगा. कल आप अपने बिजी दिन में से अपने लिए कुछ समय निकालेंगे, जिसमें आप अपने मन पसंदीदा कार्य को करना पसंद करेंगे. मित्रों के द्वारा आपको आय के अवसर प्राप्त होंगे. शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति होगी. जो युवा घर से दूर रहकर नौकरी कर रहे हैं कल उन्हें परिवार की याद सता सकती है.

माता जी से आप अपने मन की बात को कह सकते हैं. संतान को अच्छी नौकरी मिलने से माता-पिता काफी खुश नजर आएंगे, अपनी संतान पर गर्व महसूस होगा, अपने सपने संतान के द्वारा पूरे होते हुए नजर आएंगे. घर में खुशियों भरा माहौल होगा. मांगलिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा. कल आपको किसी के बीच कहने में आकर कोई ऐसा कार्य नहीं करना है, जिसके लिए आपको बाद में पछताना पड़े.

कुंभ राशि (Aquarius) 
कुंभ राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका खुशियों से भरा रहने वाला है. छात्रों को कल नवीन प्रोजेक्टों की प्राप्ति होगी. शिक्षा में सफलता का दिन है. गृह निर्माण संबंधित कोई कार्य प्रारंभ करवा सकते हैं. आप की ओर से की गई लापरवाही महंगी साबित हो सकते हैं. कल कोई भी कार्य करने से पहले सोच विचार अवश्य करें. नौकरी कर रहे जातक अपने कार्यों को पूरा करने की कोशिश करते हुए नजर आएंगे.

सीनियर व जूनियरों का भी सहयोग मिलेगा. कल आपको किसी के भी वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा. अधिकारियों से कल आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा. बात करें जो लोग बिजनेस कर रहे हैं, कल वह अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए नए-नए तरीकों को अपनाएंगे. बिजनेस से संबंधित यात्रा पर भी जा सकते हैं, जो यात्रा उनके लिए काफी लाभदायक रहेगी. किसी अच्छे व्यक्ति के कारण आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी. रुके हुए कार्य पूरे होंगे.

कल कहीं फंसा हुआ धन वह भी कल आपको प्राप्त होगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. प्रतिदिन की दिनचर्या में योग व ध्यान को शामिल करें. पिताजी का आशीर्वाद लेकर घर से निकले, तो धन लाभ प्राप्त होगा. बड़े सदस्यों से कल आपसे किसी कार्य को करने के बारे में बातचीत कर सकते हैं. भाई के विवाह प्रस्ताव पर मोहर लगेगी. मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा.

मीन राशि (Pisces)
मीन राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका बढ़िया रहने वाला है. आपकी सेहत में सुधार होता हुआ नजर आएगा. लव लाइफ से खुश रहेंगे. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. जीवन साथी के साथ कल आप लॉन्ग ड्राइव पर भी जाएंगे, जहां एक दूसरे को और अधिक जानने का मौका मिलेगा. कल किसी विवाद का अंत कर सकते हैं, जिसके बाद आपके मन को शांति मिलेगी.

कल बिना किसी की मदद लिए आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे. आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएंगे. कुछ समय से चलता आ रहा काम आपका थोड़ा वक्त भी ले सकता है. आपका मकान, भवन, दुकान आदि को खरीदने का सपना पूरा होगा. नया वाहन का भी सुख प्राप्त होगा. मित्रों के द्वारा सुखद समाचार की प्राप्ति होगी. संतान को अच्छी नौकरी मिलने से मन खुश होगा. धार्मिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी.

ननिहाल पक्ष से धन की प्राप्ति होगी. कल आपका रुका हुआ धन भी आपको मिलेगा. कल आपको किसी को भी धन उधार देने से बचना है, नहीं तो आपका धन डूब सकता है. संतान के भविष्य के लिए आप धन का निवेश करने का निर्णय लेंगे. घर में पूजा, पाठ आदि का आयोजन होगा. सायंकाल का समय आप छोटे बच्चों के साथ व्यतीत करेंगे, जहां खूब मौज मस्ती करते हुए नजर आएंगे. आप अपने आपको काफी तरोताजा महसूस करेंगे.