SUSPENDED

भरतपुर : छत्तीसगढ़ में इन दिनों कई जिलों से शिक्षकों को लेकर खबरें सामने आ रही है। इस बार कलेक्टर ने सहायक शिक्षक सस्पेंड कर दिया है। शिक्षक मान सिंह पर आरोप है कि वो शराब के नशे में स्कूल आता था। शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला बेन्दोखाड़ी में पदस्थ था।

जानकारी के अनुसार भरतपुर ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल बेन्दोखाड़ी में पदस्थ सहायक शिक्षक मानसिंह रोज स्कूल में शराब के नशे में आता था। जिसे कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दरअसल पिछले दिनों मीडिया में खबरें आयी थी कि शिक्षक मान सिंह शराब के नशे में स्कूल आते हैं और अशोभनीय कृत्य करते हैं। जिसके बाद कलेक्टर ने ये कड़ी कार्यवाही कि है।

सस्पेंशन पीरियड में शिक्षक मानसिंह को बीईओ कार्यालय भरतपुर में अटैच किया गया है। कलेक्टर ने इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया है। कलेक्टर के निर्देश पर बीईओ ने इस मामले की जांच की थी, जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर ने ये कार्रवाई की है।