BBC के दफ्तर पर तीसरे दिन भी जारी है आयकर विभाग का छापा

टीआरपी डेस्क। ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (बीबीसी) के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तरों पर आयकर विभाग का छापा आज तीसरे दिन भी जारी है। अधिकारियों के अनुसार इस सर्वे के दौरान चुनिंदा कर्मचारियों से वित्तीय डेटा इकट्ठा किया और इलेक्ट्रॉनिक और पेपर डेटा की कॉपियां बनाईं।

बता दें कि केजी मार्ग स्थित एचटी भवन और मुंबई के सांताक्रूज ईस्ट में सीएसटी रोड स्थित विंडसर भवन में बने बीबीसी कार्यालयों पर आईटी ने मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे सर्वे शुरू किया था।

आईटी अधिकारियों ने बताया कि सर्वे टीम बीबीसी से वित्तीय लेन-देन, कंपनी संरचना और कंपनी के बारे में अन्य विवरण को लेकर जवाब मांग रही है। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से डेटा की कॉपी भी की जा रही है।

बीबीसी के खिलाफ आईटी की कार्रवाई के बाद देश में सियासी जंग भी तेज हो गई है। विपक्ष इसे बीबीसी की गुजरात दंगों पर बनी डाक्यूमेंट्री “इंडिया : द मोदी क्वेश्चन” को प्रसारित करने की जवाबी कार्रवाई बता रहा है तो सत्ता पक्ष का कहना है कि यह आयकर विभाग का सरकारी काम है और उसे करने देना चाहिए।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर