ITD

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने एक बयान जारी करके दावा किया है कि ‘एक प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय मीडिया कंपनी के दफ़्तरों’ में सर्वे के बाद टैक्स का भुगतान करने में कुछ अनियमितताएं पाई गई हैं। केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अधीन काम करने वाले सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ डायरेक्ट टैक्सेस की ओर से जारी एक पन्ने के बयान में BBC का नाम कहीं नहीं लिखा गया है।

आयकर विभाग के इस दावे को केंद्रीय पत्र सूचना कार्यालय पीआईबी ने भी जारी किया है, इस बयान के बारे में माना जा रहा है कि यह BBC में हुई जाँच के बारे में है। इस दावे पर BBC की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है, इससे पहले BBC ने कहा था कि जांच में पूरा सहयोग किया जा रहा है।

3 दिनों तक चली जांच

आयकर विभाग के अधिकारियों ने तीन दिनों तक BBC के दिल्ली-मुंबई स्थित दफ़्तरों में दस्तावेज़ों की पड़ताल की थी और BBC के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ की थी। आयकर विभाग की इस कार्रवाई की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफ़ी आलोचना हुई थी, भारत में विपक्षी दलों के नेताओं ने इस कार्रवाई को ‘प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला’ बताया था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर