रायपुर। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले छत्तीसगढ़ में पड़े ईडी के छापे से दिल्ली तक राजनीति गरमा गई है। इस मुद्दे पर प्रदेश कांग्रेस महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता ले रही है। उन्होंने कहा कांग्रेस अपने साथियों के साथ मजबूती से खड़े हैं। बता दें कि इस प्रेसवार्ता में कुमारी सैलजा के साथ पीसीसी चीफ़ मोहन मरकम और सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हैं।

प्रेसवार्ता के दौरान सीएम बघेल ने जानकारी दी कि कांग्रेस विधायक चंद्रदेव राय के घर भी ईडी ने कार्रवाई की है। बता दें कि चंद्रदेव राय बिलाईगढ़ से विधायक हैं।
देखें लाइव
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर