रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनावी साल में बड़ी घोषणा की है। अब प्रदेश में 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदा जायेगा। बता दें कि अभी तक ये सीमा 15 क्विंटल प्रति एकड़ की थी। विनियोग पर जवाब के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बात का ऐलान किया।

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में सीएम निवास कार्यालय में केबिनेट की बैठक शुरू हो चुकी है। आज के इस बैठक में बजट प्रस्तावों समेत अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो रही है।

नई उद्योग नीति की तरह ही रीपा के लिए भी नई नीति पर फैसला कैबिनेट की बैठत फैसला लिया जा सकता है। ग्रामीण उद्योगों को बढ़ावा देने तथा ग्रामीण नवयुवकों के लिए रोजगार की व्यवस्था सुनिश्चित करने आयोजित होने वाली राज्य कैबिनेट की बैठक में लघु उद्योग नीति के संबंध में महत्वपूर्ण फैसला लिया जा सकता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर