NAKLI NOTE AROPI

महासमुंद। छत्तीसगढ़ में नकली नोट चलाने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। महासमुंद की पुलिस ने एक अपचारी बालक सहित तीन लोगों से 500-500 के अलग-अलग सीरीज के 888 नोट कुल 4 लाख 44 हजार का नकली नोट बरामद किया है। मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिये के अनुसार सायबर सेल और सिटी कोतवाली पुलिस टीम ने महासमुंद बस स्टैंड से तीनों को पकड़ा।

जांच के दौरान सभी नोट नकली मिले

पुलिस की पूछताछ में एक अपचारी बालक, दूसरा सड्डू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी विधानसभा, रायपुर निवासी राम लखन कैवर्त 47 वर्ष, तीसरा लाल बहादुर नगर वार्ड नं. 20 डोंगरगढ़ राजनांदगांव का रहने वाला पवन कुमार 43 वर्ष बताया गया। पुलिस टीम द्वारा तलाशी लेने पर उनके पास रखे बड़ी मात्रा में नगदी रकम मिले। जब पुलिस ने नोट चेक किया गया तो सभी नोट नकली निकले।

500 के बदले 5000 के नोट

तीनों ने पुलिस को बताया कि वे उड़ीसा से 5 लाख रूपये के नकली नोट लेकर आये थे। उन्हें 500 रूपये के असली नोट के बदले 5000 हजार रुपये नकली नोट मिलते थे। ये आरोपी 53 हजार रूपये के नकली नोट को मार्केट में खपा चुके थे। पुलिस तीनों के खिलाफ धारा 489 (ख)(ग), 34 के तहत कार्रवाई कर रही है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर