यूपी में का बा फेम नेहा सिंह ने पुलिस से मिले नोटिस पर कहा- मैं रुकने वाली नहीं...

वेब डेस्क। यूपी में का बा…गाकर सुर्खियों में आईं लोक गीत गायिका नेहा सिंह राठौर को कानपुर देहात पुलिस ने नोटिस जारी किया है। बता दें कि नेहा ने कानपुर देहात कांड में मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत के बाद “यूपी में का बा सीजन-2” गाना गाया था। जिसके बाद पुलिस ने यह एक्शन लिया है।

हालांकि नेहा सिंह राठौर ने यूपी पुलिस के नोटिस पर जवाब देते हुए कहा है कि मैंने कानपुर में मां-बेटी की मौत को लेकर ‘यूपी में का बा-2’ का गाना गया था, जिसे लेकर यह नोटिस मिला है।

पुलिस ने इस नोटिस में तीन दिन के अंदर गाने को लेकर जवाब देने को कहा गया है। नोटिस में जवाब न मिलने पर कानूनी कार्रवाई किए जाने का भी जिक्र है। नेहा सिंह का कहना है कि वह इस मामले में रुकेंगी नहीं।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस तरह के जटिल सवाल पूछे हैं कि मैं हां या ना कुछ भी कहूं तो फंसने का डर है। नेहा सिंह राठौर ने कहा कि सवाल में ऐसे जटिल सवाल पूछे गए हैं, जैसे- आपने गाना गया था या नहीं? आप लोक गीत गाती हैं या नहीं? उन्होंने कहा कि मैंने अपने वकील से इस संबंध में राय मांगी है। वकील की सलाह के बाद ही पुलिस को जवाब दिया जाएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर