नई दिल्ली : दिल्ली में शराब घोटाले का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में दिल्ली के सीएम केजरीवाल के निजी सचिव को परवर्तन निदेशालय ने समन भेजा है। दिल्ली के कथित आबकारी घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल के पीए से ईडी पूछताछ करेगी।

बता दें कि ईडी ने शराब घोटाले में पूछताछ के लिए केजरीवाल के पीए को समन भेजा है। हालांकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस संबंध में पहले भी कई बार अपनी सफाई दी है। हाल में उन्हेंने कहा कि दिल्ली में कोई शराब घोटाला नहीं हुआ है और उनकी सरकार की आबकारी नीति के खिलाफ मामला राजनीतिक प्रतिशोध और साजिश का नतीजा है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित आबकारी नीति घोटाले से संबंधित धनशोधन मामले में पांच लोगों के अलावा सात कंपनियों के खिलाफ पूरक आरोपपत्र जनवरी में दाखिल किया था। उधर सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति घोटाला मामले में पूछताछ को लेकर 26 फरवरी को पेश होने के लिए एक नया नोटिस जारी किया है।