मुंबई : महाराष्ट्र में IAS अधिकारी की खाना खाने के बाद मृत्यु हो गई है। महाराष्ट्र लोक निर्माण विभाग (PWD) में सचिव पद पर तैनात 57 वर्षीय एक भारतीय प्रशासनिक अधिकारी (IAS) की दक्षिण मुंबई के एक होटल में रात का खाना खाने के तुरंत बाद मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नौकरशाह प्रशांत दत्तात्रय नवघरे (Prashant Dattatray Navghare) खाना खाने के तुरंत बाद बेचैनी महसूस करने लगे और बुधवार शाम को अचानक से होटल में गिर पड़े। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। IAS Officer Prashant Dattatray Navghare Dies

हालांकि, अभी तक उनकी मौत के कारणों का पता नहीं चला है. अधिकारी ने बताया कि नवघरे अपने दो सहयोगियों के साथ काला घोड़ा इलाके में स्थित होटल में आए थे, उन्होंने कहा कि वह जिन दो अधिकारियों के साथ होटल आए थे वे भी सचिव रैंक के अधिकारी भी थे। उन्होंने बताया कि नवघरे के शव का पोस्टमॉर्टम बाद में राजकीय जे जे अस्पताल में किया गया। उन्होंने कहा कि नवघरे की मौत कैसे हुई इसके सही कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, उनके विसरा (आंतरिक अंग) को विश्लेषण के लिए संरक्षित कर लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि नवघरे की हिस्टोपैथोलॉजी (बीमारी का पता लगाने के लिए ऊतक का अध्ययन) और अन्य चिकित्सा परीक्षणों की रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।